Publish Your Quiz


इस वेबसाइट पर कोई भी सरकारी या निजी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग अपनी खुद ऑनलाइन क्विज प्रकाशित करवा सकते है ताकि वहां के छात्र भी इस ऑनलाइन टेस्टिंग प्लेटफार्म का लाभ ले सकें। इसके लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग को अपने वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने होंगे (Excel Sheet में, अगर हिंदी में है तो यूनिकोड फॉण्ट में ) इस सुविधा का किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा, साथ ही टेस्ट का सम्पूर्ण रिजल्ट भी आपको उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

आइये विद्या दान करें
📚📖✒️💻📲

सभी अध्यापक साथियों से विनम्र निवेदन है कि अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या एक्सेल में टाइप किए गए वस्तुनिष्ठ प्रश्न (हिंदी/अंग्रेजी माध्यम) है तो आप हमारी ईमेल पर भेजने का श्रम करावें ताकि उनका एक संकलन बनाकर ऑनलाइन क्विज के द्वारा छात्रों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा सकें।

प्रश्न किसी भी विषय, पाठ, कक्षा या परीक्षा से संबंधित हो सकते है। प्रश्नों के साथ यह भी बताएं कि ये प्रश्न किस कक्षा/परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि कम से कम 10 प्रश्नों का योगदान आप जरूर करेंगे

साथ ही आप अपना नाम, पता, पदनाम, पदस्थापन स्थान और फ़ोटो भी साथ ही भेज सकते हैं जिससे वेबसाइट पर आपके अमूल्य सहयोग को दिखाकर आपकी प्रतिभा उजागर की जा सके।

नीचे दिए गए लिंक से Excel टेम्पलेट डाउनलोड कर हमारे ईमेल gyandarpanstudy@gmail.com पर भेजें ।

साथ ही अगर आप अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन क्विज निरन्तर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपना नाम, पता, पदनाम, व्हाट्सएप्प नम्बर, ईमेल आदि सूचना 9414236018 & 9314051039 पर व्हाट्सएप्प करें जिससे नि:शुल्क Account बनाकर क्विज बिल्कुल निःशुल्क बनाकर उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे आप अपनी क्विज से विद्यार्थियों को लाभान्वित कर सकते हैं।

Surendra Tetarwal (Sikar)
Suresh Ola (Sikar)
www.gyandarpanstudy.com